बुधवार, 17 मार्च 2010

कौन थी दुनिया की पहली पत्रकार

वह हर रोज रात के अन्तिम पहर स्नान करने के लिए जाया करते थे. नहाने सेपहले वह अपने कपड़े नदी के किनारे उतार कर रख दिया करते थे. उस दिन भीनहाकर जैसे ही वह किनारे आने वाले थे उन्होंने देखा कि कोई स्त्री उनकेकपड़ों पर बैठी थी. बहुत कहने पर भी वह नहीं उठी. एडम्स ने भी एनी कोपहचान लिया. एनी ने एडम्स को किसी खास मसले पर एकांतिक साक्षात्कार केवायदे के बाद ही उठने के लिए तैयार हुई.एनी न्यूपोर्ट रायल जिन्हें दुनिया की पहली पत्रकार माना जाता है इतनीसाहसी थी जो अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति जान क्यून्सी एडम्स (1735-1826) से इस तरह का व्यवहार कर सकती थी. हालांकि इस घटना के बारे में लोगोंका मानना है कि यह मनगढ़ंत है. लेकिन यह घटना इतनी प्रचारित रही कि किइसे झुठलाना मुश्किल है.अमेरिका की इस पत्रकार ने 1831 में जिस समय वास्तविक रूप से पत्रकारिताशुरू की उस समय वह 62 वर्ष की थी. उन्होंने ‘पाल फ्राइ’ नामक साप्ताहिकपत्र शुरू किया. वह कांग्रेस के परिसर में अखबार बेचा करती थी. यह जानकरभी हैरत होती है कि वह राजनीति के घोटालों को न केवल भांप लेती थी बल्किउन्हें निडरता के साथ प्रकाशित करती थी. इस कारण राजनीतिज्ञ भी उनसे बचकररहते थें.लेकिन इसे उनका आत्मविश्वास कहें या उत्साह जिसके कारण वह समाचार कीसत्यता की जांच भी नहीं करती थी. ऐनी का पत्र रविवार को भी डाक वितरण कासमर्थक, मंत्रियों-पादरियों का विरोधी, लोक-जीवन में नैतिकता का पक्षधरऔर कैथोलिकों के प्रति सहिष्णुता बरतने का प्रचारक था. यह भी माना जाताहै कि ऐनी ने अपने देश की प्रमुख बस्तियों को छान मारा. उन्होंने वहां केनिवासियों के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक दशा का बड़ी गहराई से अध्यनकिया और उसी के आधार पर खबरें लिखीं.

5 टिप्‍पणियां: